उत्तरप्रदेशबहराइच

चंद दिनों पूर्व मे बनी पुलिया हुई ध्वश्त

मानक विहीन बनाई गई थी पुलिया, हुआ खुलासा

पुलिया को ना बनते देर और ना ही टूटते

टूटी पुलिया हादसों को दे रही दावत

 

( कृष्णा पाण्डे )

मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के हरिहरपुर लालपुर मे लगभग 15 दिनों पूर्व प्रधाननिधि द्वारा एक पुलिया का निर्माण कराया गया। पुलिया निर्माण को अभी महीना भी पुरा नही हुआ और पुलिया ध्वस्त हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हम ग्रामीणों की जिंदगी से खेला जा रहा है l पुलिया मानक विहीन बनाई गई थी, पुलिया का लिंटर मानक के हिसाब से 8 इंच होना चाहिए लेकिन सिर्फ 4 इंच का ही लिंटर ढाला गया था जिसके कारण पुलिया को ना बनते देर लगी और ना टूटते। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिया टूट जाने से स्कूली बस हमारे यहाँ नही आ पाती है जिससे छोटे – छोटे बच्चों को स्कूल जाने मे समस्या होती है। यह पुलिया दुर्घटना का केंद्र बनी हुई है जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती।

वर्जन:- दैनिक भास्कर के पत्रकार ने जब विकास खंड अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की मौके की जाँच की जाएगी l

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!