उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमनोरंजनमौसमराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशिक्षा

प्रशासन की नाक के नीचे से गायब कर दिया कृष्णमुरारी अग्रवाल ने 30 कड़ी चौड़ा सरकारी गोहा

कुलहरदा का खसरा नंबर 6/1 का 30 कडी चौड़ा सरकारी गोहे का मामला 

प्रदीप शर्मा। हरदा लीगल न्यूज  
हथले पर हाथी गायब करने की कहावत तो आप लोगों ने सुनी होगी। ऐसा ही कारनामा नकली सराफा एसोसिएशन का अध्यक्ष और भू – माफिया कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने किया है। मास्टर प्लान 2031 और राजस्व रिकार्ड के नक्शे पर दिखाई देने वाले 30 कड़ी के गोहे को मौके से गायब कर दिया हैं। टाउन एंड कंट्री से जारी हुए 2031 के मास्टर प्लान और राजस्व नक्शे में यह सरकारी गोहा दिखाई दे रहा हैं। सरकारी राजस्व रिकार्ड के खसरा नंबर 6/1 के अनुसार हरदा कलेक्टर तिराहे के पास छीपानेर रोड की ओर दाई तरह 30 कडी यानी लगभग (20 फीट) चैड़ा सरकारी गोहा हैं। लेकिन यह मौके दिखाई नहीं देता हैं। जबकि राजस्व अमले के पास उपलब्ध नक्शे में यह सरकारी गोहा बखुबी दिखाई दे रहा हैं। वहीं दूसरी ओर इस सरकारी गोहे को जादुगर के अंदाज में कृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा गायब कर दिया गया। जबकि कलेक्टर कार्यालय का आॅफिस बाजू में हैं। प्रशासन की नाक के नीचे सरकारी गोहा गायब होना अब बढ़ा सवाल खड़ा करता हैं।

सरकारी गोहे की चोरी

उघोग विभाग और लोकनिर्माण विभाग की सरकारी जमीनें पहले की गायब हो चुकी हैं। जिसे लेकर कलेक्टर को उघोग विभाग द्वारा पूर्व में पत्र भी जारी किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर कार्यालय से लगा यह सरकारी गोहे पर लोगों को कृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा भूखंड विक्रय कर दिये गये हैं।

ठंडे बस्ते में प्रकरण की जांच

कृष्ण मुरारी अग्रवाल की चालाकियों का शिकार हुआ पीड़ित किरण शैलेंद्र राठौर द्वारा कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन देकर शिकायत की थी। इसके बाद रेरा और बैंक में भी शिकायत की थी। इसके बाद कलेक्टर द्वारा जांच टीम का गठन कर जांच शुरु की गई, लेकिन अभी तक जांच ठंडे बस्ते में पड़ी हैं।

कृष्णमुरारी अग्रवाल द्वारा सरकारी जमीन बेचने के मामले में रजिस्ट्रीयों की जांच शुरु

कृष्णमुरारी अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग की सड़क और सरकारी गोहे की भूमि भी लोगों को बेची

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!