
सिराज अली कादरी
बहराइच ( कैसरगंज )l बहराइच में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़िए को वन विभाग ने मार गिराया है। गोली लगने के बाद भेड़िया एक किलोमीटर दूर तक दौड़ता रहा और शूट प्वाइंट से एक किलोमीटर दूर उसका शव मिला। वन विभाग ने भेड़िए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना बहराइच के कैसरगंज इलाके के लोधनपुरवा की है l
वन विभाग ने अब तक 4 भेड़ियों को मार गिराया है, लेकिन अभी भी एक भेड़िया फरार है। ग्रामीणों में दहशत फैल गई है, और वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ने की अपील की है।
गौरतलब है कि बहराइच में भेड़ियों के हमले में 8 बच्चों की मौत हो चुकी है और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वन विभाग ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही फरार भेड़िए को पकड़ लेंगे l




