
रईस खान
बहराइच ( मिहींपुरवा )l कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के मूर्तिहा रेंज में कल हरिश्चंद्र पुत्र सूरज पर आक्रमण करने वाला बाघ जिसे वन विभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया l मालूम हो कि दो दिन पूर्व ककरहा रेंज में एक किसान विखान पुत्र सिंघा को बाघ के द्वारा हमला कर मौत के घाट उतार दिया था l उसी के दूसरे दिन घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मूर्तिहा रेंज में भी एक किसान पर हमला हुआ था l इन दोनों घटनाओं से ग्रामीणों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया। जिसको संज्ञान लेते हुए वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकर वार्ता की रेंजर डीपी कनौजिया,आर ओ रत्नेश कुमार एवं थाना प्रभारी कोतवाली मूर्तिहा राम नरेश यादव ग्राम प्रधान रामचंद्र आदि ग्रामीणों ने बैठकर वार्ता कर पिंजरा लगाने पर राजी हुए थे l वन विभाग ने तत्काल पिंजरा लगाया तथा दूसरे ही दिन पिंजरा में टाइगर को कैद कर लिया गया l इस दौरान रेंज अधिकारी मूर्तिहा रत्नेश व डी पी कन्नौजिया टाइगर को पकड़ने में काफी प्रयासरत रहे, जिससे घटनाओं पर विराम लगे l इस दौरान टाइगर को पड़कर कतरनिया लाया गया है उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है कार्रवाई की जा रही है।




