उत्तरप्रदेशबहराइच

कोतवाल नानपारा के खिलाफ पत्रकारों का प्रदर्शन-दिया ज्ञापन

शकील अंसारी

बहराइच ( नानपारा सिटी )l कोतवाल नानपारा के खिलाफ पत्रकारों ने जुलूस निकालकर एसडीएम को दिया ज्ञापन और बर्खास्त करने की मांग उठाई। मंगलवार को नानपारा, मिहिपुरवा तहसील क्षेत्र के पत्रकार नगर के गुड गुड डेरी पर इकट्ठा हुए और जुलूस निकालकर पत्रकार एकता जिंदाबाद, आवाज दो हम एक हैं, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शिव मंदिर से तहसील मुख्यालय तक पहुंचे   और जमकर  नारेबाजी कर धरने पर बैठे ।
उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के न होने पर तहसीलदार अंबिका चौधरी ने लिया ज्ञापन इस मौके पर का सी ओ प्रद्युम्न कुमार सिंह के अलावा पत्रकारों में मुख्य रूप से सत्य प्रकाश गुप्ता ,जगदीश श्रीवास्तव, अब्दुल कादिर, विवेक श्रीवास्तव,पुनीत श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कांत श्रीवास्तव,अहमद हुसैन, दिवाकर श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे।

 

NIRVANA GREEN CITY, SISAI HAIDER, BEHRACIH
Screenshot_2024-08-21-16-13-52-27_f541918c7893c52dbd1ee5d319333948_1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!