
एम अरशद
बहराइच ( रुपईडीहा )। विद्युत वितरण खंड नानपारा के अधीन चल रहे इंटरपोलिंग व सुदृढ़ीकरण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण न होने के कारण बिजली कटौती की अवधि बढ़ा दी गई है। विभाग ने जानकारी दी कि 16 नवंबर से 18 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चयनित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इससे पूर्व भी 7 नवंबर से 15 नवंबर तक रुपईडीहा व आसपास के ग्राम्य क्षेत्रों में रोजाना बिजली आपूर्ति बाधित रही। अवर अभियंता शंभू दयाल ने बताया कि नानपारा स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र से संचालित सहाबा फीडर की 33 केवी लाइन पर आरडीएसएस योजना के तहत बड़े पैमाने पर तकनीकी सुधार कार्य चल रहा है। इस कार्य में लाइन के लंबे स्पैन की इंटरपोलिंग, ढीले संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण और रखरखाव शामिल है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र को भविष्य में अबाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति देना है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कटौती के समय के अनुसार अपने आवश्यक कार्य पूर्व में ही निपटा लें, जिससे निर्धारित घंटों के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। विभाग का कहना है कि यह कार्य पूरा होने के बाद लाइन की क्षमता बढ़ेगी और बार-बार होने वाली तकनीकी त्रुटियाँ कम होंगी।




