उत्तरप्रदेशबहराइच

इंदिरा मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्राओं को जागरुक करते पुलिसकर्मी

श्याम सुंदर श्रीवास्तव

बहराइच ( पयागपुर )l मिशन शक्ति फेज 5.0 के  तहत मेमोरियल दीप नारायण सिंह इंटर कॉलेज इंदिरा मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य  रणजीत सिंह , महिला अध्यापिका बलजीत कौर,  कामना सिंह, मोनी सिंह व अन्य शिक्षक गण की उपस्थिति में आयोजित हुई, इसी क्रम में राजकीय हाई स्कूल गंगापुर  में प्रधानाचार्य सूरजकांत महिला अध्यापिका निशा वर्मा, ललिता सिंह व अन्य शिक्षक गण की उपस्थिति में उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारे मे व बालिकाओं से  उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया l महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर,1098 ,1076, 112 ,181, 108, गुड टच बैड टच… Etc व साइबर संबंधित अपराध  के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930* की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाएं *जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना,मातृ वंदना योजना,वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान प्रधानमंत्री,
उज्जवला योजना  …… Etc* व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गयी l
इस अवसर पर उ0नि0 सुरेश मणि मिश्र
उ०नि० राहुल कुशवाहा
हेड कांस्टेबल बाबू नंदन
का0 ओम प्रकाश यादव
म0आ0 नम्रता सिंह
म0आ0 रेखादेवी सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे l

 

NIRVANA GREEN CITY, SISAI HAIDER, BEHRACIH
Screenshot_2024-08-21-16-13-52-27_f541918c7893c52dbd1ee5d319333948_1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!