
एम अरशद
बहराइच ( रूपईडीहा )। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच एवं बाबू वासुदेव पी.जी. कॉलेज जैतापुर रूपईडीहा के संयुक्त तत्वावधान में मिशन रोजगार के अंतर्गत एक दिवसीय वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 16 अक्टूबर को कॉलेज परिसर में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।आयोजन का उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। जिले व आसपास की नामी कंपनियाँ युवाओं का चयन प्रत्यक्ष साक्षात्कार के माध्यम से करेंगी। कॉलेज के प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस मेले में युवा भाग ले और रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त करें । जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने युवाओं से अपील की है कि वे अपनी शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाणपत्रों के साथ समय से पहुँचें।रोजगार मेला से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइटों पर विवरण देख सकते हैं।