
एम अरशद
बहराइच ( रूपईडीहा )। भारत नेपाल सीमा पर बसे रूपईडीहा कस्बे में बुधवार का दिन स्वास्थ्य सेवा के नाम रहा। कस्बे के दो अलग अलग स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए, जिनमें लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। पहला शिविर उस्मानी पेट्रोल पंप परिसर में आयोजित हुआ, जहां डॉ. शाहीन किशवर, डॉ. सरवर अली और एएनएम सुनीता चौधरी ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। वहीं दूसरा शिविर रोडवेज बस स्टैंड पर लगा, जिसमें डॉ. वीरेंद्र कुमार और नेत्र परीक्षण अधिकारी उरूज फातिमा की टीम ने आंखों की जांच समेत सामान्य रोगों की जांच की। इस दौरान ऑप्टोमेट्रिक गौरव तिवारी और स्टाफ नर्स प्रियंका वर्मा ने सक्रिय सहयोग दिया। दोनों स्थानों पर कुल 56 मरीजों की जांच की गई। डॉक्टरों ने मौके पर ही ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार और नेत्र रोगों का परीक्षण किया तथा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।