
शकील अंसारी
बहराइच ( नानपारा )l विधानसभा नानपारा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर अपनादल व युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा संचालित मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में ड्रीम हाउस नानपारा से पद यात्रा नानपारा विधायक राम निवास वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई। शुभारंभ यात्रा के मुख्यातिथि सांसद आनन्द गौड़ रहे । यात्रा मुख्य बाजार होते हुए शिवालय बाग नानपारा पहुचीं यात्रा के समापन पर विशाल जनसभा का आयोजन हुआ मुख्यातिथि मद्य निषेध उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ल रहे। यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते रहे यात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा की । जनसभा कार्यक्रम की शुरुआत पटेल जी के चित्र प्रमुख अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। मुख्यातिथि श्री शुकल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की सरदार पटेल का अदम्य संकल्प और अटूट नेतृत्व से ही सशक्त और एकजुट भारत की मजबूत नींव है। एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रीय एकता के निर्माता, सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई नानपारा विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि यह यात्रा सरदार पटेल के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब समाज संगठित होता है, तभी देश मजबूत बनता है। घनश्याम सिंह पूर्व विधायक दिलीप वर्मा , कृपा राम वर्मा , ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा सहित अन्य ने सम्बोधित किया ।जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर यज्ञ सैनी, उमाशंकर वैश्य , रेखा पांडे, अनिल पांडे,अपना दल के सत्येंद्र वर्मा हरिहर वर्मा अमन वर्मा सहित भाजपा व अपनादल नेता मौजूद रहे।




