
एम अरशद
बहराइच ( रुपईडीहा )। भारत नेपाल सरहदी क्षेत्र के विद्यालयों में स्वच्छता, हरियाली और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छ एवं हरित विद्यालय अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने मिलकर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए तथा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्राथमिक विद्यालय निबिया में प्रधानाध्यापक आकाश अवस्थी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापक संदीप कुमार भारतीय, शशी प्रभा पाठक, जानकी प्रसाद वर्मा, और अभिषेक वर्मा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता, पौधों के महत्व और हरित वातावरण के लाभों के बारे में प्रेरक संदेश दिए। वहीं प्राथमिक विद्यालय खैरहनिया में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार प्रजापति, सहायक अध्यापक अभिनाष पाठक और ग्राम प्रधान दिनेश कुमार चौधरी की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें नेपाल के सुर्खेत जिले से आए पर्यावरणप्रेमी किरण साप कोटा और राम दत्त साप कोटा ने भी भाग लिया। उन्होंने दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में मिलजुलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का आह्वान किया। विद्यालयों में आयोजित इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छ सोच, हरित दृष्टिकोण और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के साथ साथ उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायी नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। अभियान के अंत में विद्यार्थियों ने शपथ ली हम अपने विद्यालय और परिवेश को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाएंगे।